*शासन के मंशानुसार जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*
अंबेडकर नगर। 01 नवम्बर 2025 शासन के निर्देशानुसार जन सामान्य की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से माह नवंबर 2025 के प्रथम शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में आम जनता की शिकायतें सुनी गईं और यथासंभव समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया।इसी क्रम में तहसील भीटी में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें कुल 72 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।इसी प्रकार तहसील टांडा, तहसील अकबरपुर, तहसील जलालपुर तथा तहसील आलापुर में भी उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कुल 222 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा शेष शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए। इस प्रकार जनपद के सभी पांचो तहसीलों में कुल 294 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 19 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

0 Comments