अवधेश कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया गोविंद साहब मेला कोतवाली प्रभारी
अम्बेडकर नगर। जनपद के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अवधेश कुमार श्रीवास्तव को गोविंद साहब मेला कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रीवास्तव इससे पूर्व भी कई महत्वपूर्ण थानों और विशेष आयोजनों में अपनी सक्रियता, अनुशासन और जनसंपर्क शैली के लिए चर्चित रहे हैं।मेला क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस बल के साथ आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने नए कोतवाली प्रभारी की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है और मेले के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी हैं।


0 Comments