Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के हितार्थ आयोजित हुआ साक्षरता / जागरूकता शिविर एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित हुई बैठक।


 बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के हितार्थ आयोजित हुआ साक्षरता / जागरूकता शिविर एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित हुई बैठक।

अम्बेडकर नगर।14 नवंबर 2025 को श्री चन्द्रोदय कुमार, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार बाल दिवस के अवसर पर बाल अधिकार एवं बाल कानूनों के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता / जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्रिफिन पब्लिक स्कूल, इल्तिफातगंज रोड, अकबरपुर अम्बेडकरनगर में किया गया। उक्त विधिक साक्षरता / जागरुकता शिविर में श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, श्री शरद पाण्डेय, सहायक, एल०ए०डी०सी०एस०, श्री प्रशांत पाण्डेय, विद्यालय प्रबन्धक, श्री मौसम पाण्डेय, प्रधानाचार्य जि०वि०से०प्रा०, श्री अम्बरीश पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, श्री विजय मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर, जि०वि० से०ग्रा० के कर्मचारीगण, पी०एल०वी०, ग्रिफिन पब्लिक स्कूल अम्बेडकरनगर के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

विधिक जागरूकता / साक्षरता शिविर में श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के विषय में जानकारी देते हुये बताया गया कि बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि यह भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का दिन है, नेहरू जी बच्चों से गहरा स्नेह रखते थे और उनका मानना था कि आज के बच्चे कल के भारत के निर्माता है. बच्चों के प्रति उनके इस प्रेम के कारण ही उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहा जाने लगा। इस दिन का मुख्य उद्देश्य है, बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना। बाल श्रम, बाल अपराध और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाना। बच्चों को स्नेह, प्यार और समान अवसर देना और उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रोत्साहित करना। बाल दिवस हमें यह सिखाता है कि बच्चों की हंसी, उनका खेलना-कूदना और उनका पढ़ना-लिखना ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार है। बाल दिवस 2025 की थीम है 'हर बच्चे के लिए, हर अधिकार इस वर्ष की श्रीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का समान अधिकार सिले। साथ ही अपर जिला जज सचिव जि०वि० से० प्रा० द्वारा बाल अधिकार एवं बच्चों के हितार्थ कानन तथा बच्चों के लिये हेल्पलाईन न0 1098 एवं महिला हेल्पलाईन न० 112, 1090 एवं 1076, 102, 108 एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा सहायता हेतु संचालित हेल्पलाईन नं० 15100 के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

श्री शरद पाण्डेय, सहायक एल०ए०डी०सी०एस० द्वारा बच्चों को विभिन्न बाल कानन जैसे, किशोर न्याय अधिनियम्, बाल श्रम अधिनियम, पाक्सी अधिनियम, बाल विवाह आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा बच्चों के मोबाईल इण्टरनेट इत्यादि के प्रयोग के प्रति सावधानी बरतने एवं साइबर काइम हेल्पलाईन न० 1930 के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर नृत्य एवं अन्य मनोरंजन एवं जागरूकता प्रस्तुति गई तथा हिन्दी कविताओं का पाठ भी किया गया।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री चन्द्रोदय कुमार, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 13.12.2025 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, जनपद की समस्त तहसीलों एवं कलेक्ट्रेट परिसर तथा जनपद अम्बेडकरनगर के विभिन्न विभागों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 14.11.2025 को ए०डी०आ० मवन, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में श्री मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन वाद (राजस्व, ऋण, विद्युत) नियत कर निस्तारित करवाने हेतु सम्पूर्ण जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार हेतु एवं वादकारियों को जारी होने वाले नोटिसों की तामीला हेतु जनपद के विभिन्न विभागों से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नामित नोडल अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में श्री राजेश कुमार, अपर उपजिलाधिकारी अकबरपुर / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री नवनीत पाठक, सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अम्बेडकरनगर, श्री आशीष कुमार यादव, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर, श्री सतेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता, नगर पालिका परिषद्, अकबरपुर, श्री विनय वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी, अम्बेडकरनगर उपस्थित आये।

विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अम्बेडकरनगर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नामित विभिन्न विभाग के नोडल अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक संख्या में वादों को नियत करें एवं चिन्हित वादों के नोटिस ससमय कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायें जिससे वादकारियों को नोटिस के माध्यम से सूचना दी जा सके एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन वादो/प्रकरणों को नियत कर निस्तारित करायें एवं अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अम्बेडकरनगर अम्बेडकरनगर द्वारा जिला सूचना विभाग को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments