मातृभाषा हिन्दी जागरूकता अभियान
अयोध्या। मातृभाषा हिन्दी जागरूकता अभियान के तहत अयोध्या धाम में हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के केंद्रीय कार्यालय निकट (मौर्य होमियो हॉस्पिटल) पर वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी,नीलम सिंह,संस्थान के मया प्रभारी अरुण सिंह,वाराणसी प्रभारी डॉ.चंद्रगुप्त मौर्य,समाजसेवी सोनाली सिंह, कार्यालय प्रभारी प्रिया श्रीवास्तव आदि को संस्थान द्वारा प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका "साहित्य सम्राट"आलोकनार्थ भेंट करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री/संपादक "साहित्य सम्राट"डॉ. सम्राटअशोक मौर्य, संस्थान के संरक्षक मंडल सदस्य व पत्रिका के सह संपादक तथा जनहित सत्ता हिंदी दैनिक के ब्यूरो चीफ राम केर सिंह l उक्तअवसर पर आप सभी ने मातृभाषा हिंदी के समग्र विकास के लिए देश की राष्ट्रभाषा व विश्व की संपर्क भाषा बनाने में अपना पूर्ण सहयोग तथा सानिध्य प्रदान करने का संकल्प लिया l

0 Comments