Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खेत में धान काटने गई 65 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को छिपाने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


खेत में धान काटने गई 65 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को छिपाने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

   जनपद अम्बेडकरनगर थाना भीटी पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपने खेत में धान काटने गई 65 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को छिपाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

घटना का विवरणः - 17अक्टूबर 2025 शाम को थाना भीटी क्षेत्र के ग्राम मदारभारी मजरे ख़मपुर में धान काटने गई एक 65 वर्षीय महिला जिसका नाम रामरति पत्नी स्व. राम जीवन निषाद के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना थाना स्थानीय पर प्राप्त हुई थी । 18 अक्टूबर 2025 को थाना भीटी पर वादी रामजीत पुत्र रामखेलावन (मृतका का भांजा) निवासी ग्राम महमूदपुर चपरा थाना महरूआ जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त घटना 01. बृजलाल पुत्र रामदयाल नि0ग्राम खमपुर मदारभारी थाना भीटी जनपद अम्बेड़करनगर 02. रामदयाल पुत्र गोबरी नि0ग्राम खमपुर मदारभारी थाना भीटी जनपद अम्बेड़करनगर के द्वारा कारित करने की शंका जताई गई जिसपर मु0अ0सं0-251/25 धारा 87 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पूछताछ विवरणः- नामजद अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा जमीन हड़पने की नियत से मृतका रामरती पत्नी स्व. रामजियावन नि0ग्राम खमपुर मदारभारी की हत्या करना स्वीकार किया गया व बताया गया कि दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को शाम के समय जब मृतका रामरती धान के खेत में जाकर धान काट रही थी उसी समय उसकी हत्या कर शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर अन्तर्गत झाड़ियों में छिपा दिया गया था। घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रूपये  प्रदान करने की घोषणा की गई

Post a Comment

0 Comments