Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साइबर जागरूकता माह” अभियान के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल पहितीपुर में किया गया जागरुकता कार्यक्रम

 

*साइबर जागरूकता माह” अभियान के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल पहितीपुर में किया गया जागरुकता कार्यक्रम*

निराला साहित्य संवाद,

अंबेडकरनगर। 25 अक्टूबर 2025 साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद अंबेडकरनगर द्वारा “साइबर जागरूकता माह” अभियान के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल पहितीपुर,अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर  अभिजित आर शंकर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी टाण्डा के मार्गदर्शन मे साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के क्रम में 25 अक्टूबर 2025 को राजकीय हाई स्कूल पहितीपुर,अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर मे साइबर क्राइम जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साइबर क्राइम जागरुकता कार्यक्रम मे निम्न बिन्दूओ की जानकारी प्रदान की गयी-टेलीग्राम,व्हाट्सएप ,इन्स्टाग्राम के माध्यम से टास्क पूरा कर पैसे कमाये', जैसे लुभावने अफवाहों से बचे तथा कभी भी टास्क पूरा करने के नाम पर रुपये जमा न करें। क्रिप्टो करेन्सी,बिट्‌क्वाईन में पैसे इनवेस्ट करने पर तीन गुना व उससे अधिक लाभ कमाने वाले जैसी लुभावनी बातों में आकर जाल में न फसें। पार्ट टाइम जॉब के नाम पर OTP व बैंक खाते आदि किसी को भी शेयर न करें।फोन पर पुलिस अधिकारी बनकर पुत्री , पुत्र को किसी मुकदमें में फँसाने का डर दिखाकर, रुपये जमा कराने वाले जालसाजों से बचें।फर्जी बैंक खाते में क्रेडिट का मैसेज भेजकर रुपये जमा कराने वाले जालसाजों से सावधान रहें। बिना सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को कहीं भी रुपये न पेजें।लोन एप को डाउनलोड करने में सावधानी बरतें। RBI की वेबसाइट से उनकी सत्यता की जाँच करने के उपरान्त ही लोन की सुविधा प्राप्त करें। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, रिवार्ड प्वाइंट लेने आदि के नाम पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी एवं OTP किसी को शेयर न करें।किसी भी अन्जान व्यक्ति से व्हाट्सएप आडियो व वीडियो कॉलिंग में पूर्ण सावधानी बरतें।बैंक खाते खोलवाकर किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल नम्बर व खाता संचालित करने के लिए कभी न दें। किसी अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें ।

खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें व cybercrime.gov.in शिकायत पंजीकृत करते हुए शिकायत संख्या के साथ अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें।

Post a Comment

0 Comments