Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया घाटों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 *छठ पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया घाटों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

निराला साहित्य संवाद,

अंबेडकरनगर । 27 अक्टूबर 2025 जिलाधिकारी  अनुपम शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के साथ पावन पर्व छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तमसा नदी तट पर स्थित गायत्री मंदिर घाट, शिवाला घाट पांडा टोला, श्रवण क्षेत्र धाम घाट सहित प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराई जाए, प्रकाश व्यवस्था सुचारू रहे तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने जल सुरक्षा के दृष्टि से नदी के किनारे उपयुक्त स्थलों पर जल बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। 

      जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था बनाई जाए। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी घाटों पर निरंतर गश्त व निगरानी रखी जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

     अधिकारीद्वय ने छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु ड्यूटी पर लगाए गए सभी संबंधित अधिकारियों को सजग रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, संबंधित खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments