अंबेडकरनगर में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के किया शुभारंभ।
महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु विशेष पखवाड़ा शुरू, सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर निःशुल्क जांच व परामर्श उपलब्ध
प्रधानमंत्री के संदेश के साथ जिलेभर में चला स्वास्थ्य जागरूकता व जांच शिविर अभियान
श्याम चन्दर मौर्य निराला साहित्य
*अंबेडकरनगर 17 सितंबर 2025।*
महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार काफी संवेदनशील है। इसी कड़ी में दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक "स्वस्थ नारी– सशक्त परिवार" की अवधारणा पर जनपद में महिलाओं के स्वास्थ्य से सम्बन्धित चिकित्सीय कैम्प में स्क्रीनिंग एवं जागरूकता पखवाड़ा समस्त चिकित्सा इकाई / आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में संचालित किया जा रहा है। आज दिनाँक 17.9. 2025 को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज अम्बेडकरनगर के प्रेक्षागृह में जनपदीय प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द यादव की उपस्थिति में अभियान का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर श्याम सुन्दर वर्मा (साधू वर्मा) अध्यक्ष जिला पंचायत, त्रयम्बक तिवारी जिला भाजपा अध्यक्ष, धर्मराज निषाद सदस्य विधानसभा क्षेत्र कटेहरी, आनन्द कुमार शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी, डा० मुकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य, महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज, डा० संजय कुमार शैवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एस०के० सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, डा० आशुतोष सिंह नोडल अधिकारी, डा० मनोज कुमार सिंह, डा० गौतम कुमार मिश्रा, आशा, ऑगनवाड़ी कार्यकत्री, पैरामेडिकल की छात्रायें एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
मध्यान्ह 12.00 बजे प्रधानमंत्रीजी द्वारा पखवाड़े के दौरान महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में लाइव प्रसारण कार्यक्रम एल०ई०डी० टी०वी० के माध्यम से साझा किया गया तथा महामाया मेडिकल कालेज में रक्तदान कैम्प के साथ-साथ एन०सी०डी० क्लीनिक के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें एवं जानकारी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री के साथ-साथ विधायक कटेहरी, अध्यक्ष जिला पंचायत व जिला अध्यक्ष भाजपा ने जनपद के समस्त माता, बहनों एवं बच्चों से अपील की कि आज 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सभी चिकित्सा इकाइयों पर संचालित होने वाले जांच शिविरों में स्वयं पहुंचकर निःशुल्क जांच कराएं तथा अपने आसपास के लोगों को भी जांच कराने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि हमारे समाज की महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो एक स्वस्थ परिवार के साथ-साथ एक स्वस्थ समाज एवं स्वास्थ्य, समृद्धि एवं आत्मनिर्भर देश का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने, भारत को आत्मनिर्भर देश बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी का स्वस्थ रहना जरूरी है। इस अवसर पर मंत्री जी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षय रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित की गई।
*इससे पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज में ही ब्लड डोनेशन कैंप का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया।*
इसी प्रकार जनपद के समस्त सामुदायिक / प्रा० स्वास्थ्य केन्द्रों/267 आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों/उपकेन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहाँ पर मरीजों को एलोपैथिक, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है। उक्त के अतिरिक्त पखवाड़े के दौरान प्रत्येक सामु० स्वा० के० पर कैलेण्डर के अनुसार 01 दिवस विशेषज्ञ सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु महामाया मेडिकल कालेज से विशेषज्ञ चिकित्सक लगाये गये है।
0 Comments