Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हल्की बारिश से सड़क मार्ग पर पानी जमाव, नाली निर्माण योजना पर सवाल

 


हल्की बारिश से सड़क मार्ग पर पानी जमाव, नाली निर्माण योजना पर सवाल 


निराला साहित्य संवाद 

अम्बेडकर नगर (बसखारी)17 सितम्बर 2025।

बसखारी जहांगीर गंज रोड़ बाईपास की सर्विस लेन पर हल्की बारिश के बाद जलभराव हो गया। इससे नाली निर्माण के तरीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सड़क पर पानी भरने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार हल्की बारिश में ही पूरा सर्विस लेन पानी से भर गया जिससे नाली निर्माण के उद्देश्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है। यदि जल निकासी नहीं हो पा रही है तो ऐसे निर्माण कार्य का औचित्य क्या है ।इस स्थिति में निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करने वाले अभियन्ताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अनुपयोगी साबित हो रहा यह निर्माण कार्य कहीं न कहीं व्यवस्था गत खामियां उजागर करता है।

Post a Comment

0 Comments