![]() |
14 सितंबर हिंदी दिवस पर संगोष्ठी,सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
निराला साहित्य संवाद,
अयोध्या। हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक श्रृंगार हाट अयोध्या स्थित रघुनाथ भवन वैद जी के मंदिर में आज दिनांक 17.8.25 दिन रविवार समय 12.ooबजे दोपहर से आहूत की गई है, जिसमें आगामी 14 सितंबर हिंदी दिवस के पावन पर्व पर एक भव्य संगोष्ठी,सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के सम्बंध मे विस्तृत चर्चा परिचर्चा की जायेगी l इस संबंध में संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य ने बताया कि संस्थान के समस्त प्रमुख पदाधिकारियों,साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है, जिससे हिंदी के विकास एवं समुन्नयन पर विस्तृत मंथन हो सके और संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को सक्रिय ढंग से संचालित किया जा सके,तथा आगामी 14 सितंबर को आयोजित समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने व हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा व विश्व की संपर्क भाषा बनाने के अभियान को सफल बनाने में सार्थक प्रयास किया जा सके। समस्त साहित्य प्रेमियों से समय से उपस्थित होने की अपील की गई है l
0 Comments