*संगम गुप्ता का पर्यवेक्षक अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हुआ चयन*
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर।संगम गुप्ता पिता राजमन गुप्ता निवासी सैदपुर रसीदपुर पोस्ट यादवपुर अंबेडकरनगर इन्होंने अपनी पढ़ाई हाई स्कूल इंटरमीडिएट जीजीईसी आलापुर स्नातक सिंगारी देवी स्मारक महाविद्यालय रामनगर में किया इसके बाद यह तैयारी करने प्रयागराज चली गई प्रयागराज में पढ़ाई के दौरान इन्होंने परीक्षा दिया और इनका चयन पर्यवेक्षक अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हुआ बताते चलें यह तीन बहन और तीन भाई में होनहार थी इन्होंने अपना लक्ष्य पूरा किया पारिवारिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी इसके बाद भी इन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और आज यह कामयाब हो गई पूरे क्षेत्र में संगम गुप्ता की चर्चा हो रही है जब जानकारी समाजसेवी बरकत अली को हुई तो उन्होंने इनके घर पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ और मिठाई देकर बधाई दिया।
0 Comments