Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीवन को खुशहाल और सुंदर बनाता है योग

 

*जीवन को खुशहाल और सुंदर बनाता है योग*

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर।नगर पालिका  परिषद अकबरपुर अधिशासी अधिकारी महोदया के अनुरोध के क्रम में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 15 से 21 जून तक  चलने वाले 

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य { YOGA FOR ONE EARTH,ONE HELTH}के  तहत  चिल्ड्रन पार्क में कलेक्ट्रेट गेट के सामने योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

योगाभ्यास कार्यक्रम में  स्वच्छता समिति के ब्रांड एंबेसडर योग प्रशिक्षक डॉ हनुमान प्रताप सिंह द्वारा प्रोटोकॉल के मुताबिक विभिन्न प्रकार के योगासन कराए गए साथ ही साथ इन योगासनों का महत्व भी बताया गया..डा. हनुमान सिंह द्वारा बताया गया की योग हमारी प्राचीन संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है, तथा ऋषियों मुनियों द्वारा दी गई एक अनुपम भेट है।

आज संपूर्ण विश्व योग की महिमा को मान रहा है, तथा  योग को  विश्व भर में योग दिवस  के रूप में अलग पहचान मिली है. और स्वस्थ शरीर की स्वस्थ मस्तिष्क का सृजन करता है यह जीवन को सुंदर और सरल बना देता है इसलिए सबको योग अवश्य करना चाहिए।

योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद अशोक कुमार, सभासद प्रतिनिधि रमेश मौर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हृदयानंद यादव, अर्बन विशेषज्ञ रवि उपाध्याय , स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जसवंत यादव, स्वच्छता प्रभारी इसराइल,  व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments