*11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर "एक पृथ्वी , एक स्वास्थ्य के लिए योग" थीम पर जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*
*मुख्य अतिथि/प्रभारी मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव , विशिष्ट अतिथि एम एल सी श्री हरिओम पांडे ,जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ,पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार,मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री त्र्यंबक तिवारी, द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।*
*योग शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को एक साथ संतुलित करता है, योग को अपने जीवन में करें आत्मसात - मा0 प्रभारी मंत्री।*
अंबेडकर नगर । 21 जून 2025 , 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में किया गया। जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला के कुशल निर्देशन एव मार्गदर्शन में आयोजित किये गये योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/प्रभारी मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि मा0 एम एल सी श्री हरिओम पांडे , जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार, डी एफ ओ डॉ उमेश तिवारी,मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
*एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग* थीम पर आधारित 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि/मा0 प्रभारी मंत्री जी, मा0 एम एल सी, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,डी एफ ओ, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर जिलाधिकारी व उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा और सुना। मा0 प्रधानमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ सभी से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।
शासन की मंशा के अनुसार जनपद में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि/प्रभारी मंत्री ने योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, बच्चों, स्काउड-गाइड व समस्त सम्भ्रान्तजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि यह मन, आत्मा एवं प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करता है। नियमित योग से हमारा मन शांत एवं एकाग्रचित रहता है। यह हमें सहनशीलता एवं करुणा की भावना से ओतप्रोत करता है। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को एक साथ संतुलित करता है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आज योग साधना योग केन्द्रों तक समिति न रहकर आमजनमानस तक फैल चुकी है और सभी को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर लोगों का उत्साह इसके जीवटता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है। उन्होंने योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने हेतु सभी को प्रेरित किया। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रयास से वर्ष 2015 से निरतंर आज के दिन को पूरे देश में योग दिवस के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में योग एवं योगाभ्यास कार्यक्रमों में गुणात्मक प्रगति मिल रही है। उन्होंने प्रशासन को सफलता पूर्वक योग सप्ताह के अंतर्गत पूरे जनपद में विविध कार्यक्रमों के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में योग साधना तथा योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु देशवासियों में योग के प्रति प्रेरणा, उत्साह एवं जागरूकता का श्रेय मा0 प्रधानमंत्री जी को जाता है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज का यह ऐतिहासिक दिन पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एक साथ एकजुट होकर योग कर रहा है। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों व वयस्कों एवं वृद्धजनों से योग/व्यायाम को नियमित रूप से करने की अपील किया।
इसी प्रकार 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त तहसीलों/नगर पालिका/नगर पंचायत/ब्लाकों/ अमृत सरोवर और चिकित्सा इकाइयों एवं विद्यालयों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता, योग चित्रकला, योगासन प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। तथा सभी कोअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी गई। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी तथा सम्मानित पत्रकार बंधु मौके पर उपस्थित रहे।
0 Comments