Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण


 जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

अंबेडकर नगर । 21 जून 2025 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वीवीपैट मशीनों का रख रखाव एवं सुरक्षा का अवलोकन किया। इस दौरान आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी साथ रहे। आयोग के निर्देश पर ईवीएम वेयर हाउस एवं वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण किया जाता है। उन्होने ताला खुलवाकर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ईवीएम वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी के साथ में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, प्रभारी अधिकारी ईवीएम/पीडी डीआरडीए, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम एवं भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा आदि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments