भूसा दान महादान
अम्बेडकर नगर 09 मई 2025।मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली निराश्रित गोवंश संरक्षण योजना अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर में कुल 37 गौशालाएं संचालित हैं। जिसमें वर्तमान में विभिन्न गो-आश्रय स्थलों पर कुल 5038 निराश्रित गोवंश संरक्षित किए गए हैं। जिनकी भरण पोषण की व्यवस्था शासन द्वारा निर्धारित मानकानुसार की जा रही है शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में भूसे के उत्पादन के दृष्टिगत रखते हुए अपेक्षा की गई है कि जनता को निराश्रित गोवंश के प्रति जागरुक करते हुए जनमानस को आधिकाधिक भूसा दान करने हेतु प्रेरित किया जाए।
अतः मैं अनुपम शुक्ला जिला अधिकारी अंबेडकर नगर जनपद वासियों से अपील करता हूं कि संरक्षित किए गए निराश्रित गोवंशों के भरण पोषण में सहयोग करते हुए अपने निकटतम गो-आश्रय स्थल पर अधिकाधिक मात्रा में भूसा,हरा-चारा, पशु आहार एवं चोकर आदि दान देकर गोवंश की सेवा का पुण्य में भागीदार बनते हुए पुण्य लाभ प्राप्त करें।
जनपद में ऐसे सम्मानित/ प्रतिष्ठित पशु प्रेमी/ गोवंश में आस्था रखने वाले समस्त नागरिकों से अपील करता हूं कि यदि आपके पास गोवंश के दान में भूसा, हरा-चारा,पशु आहार एवं चोकर आदि की उपलब्धता नहीं है तो आप जनपद स्तर पर संचालित गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष में सीधे ऑनलाइन धनराशि दान स्वरूप हस्तांतरित या बैंक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। बैंक खाता का विवरण निम्नवत है
बैंक का नाम -पंजाब नेशनल बैंक विकास भवन अंबेडकर नगर
खाते का नाम- गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष
खातासंख्या-6257000100042049
आई एफ एस सी कोड PUN0625700
आपके द्वारा दान की गई सामग्री एवं धनराशि का उपयोग केवल निराश्रित गोवंश के भरण पोषण के लिए किया जाएगा।
0 Comments