अंबेडकर नगर 16 मई 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में अपराह्न में विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत आमा में जन चौपाल "गांव की समस्या, गांव में समाधान" का आयोजन हुआ। जन चौपाल में जिलाधिकारी ने एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना तथा विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की जन सामान्य तक पहुंच का सत्यापन किया। जन चौपाल में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय योजना, वृद्धा पेंशन योजना सहित शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक वंचित पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में डेढ़ माह का समय बीत जाने के उपरांत भी अब तक मनरेगा, 15वां वित्त एवं राज्य वित्त मद से कुछ भी धनराशि व्यय न किए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को 15 दिवस के अंदर नियमानुसार डुग्गी पिटवाकर एवं प्रचार प्रसार कर ग्राम पंचायत की खुली बैठक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में चक मार्गों के पटाई के स्थिति का सत्यापन कराने तथा आवश्यकतानुसार चक मार्गों का पैमाइश कर बारिश से पहले मिट्टी पटाई का कार्य कराने के निर्देश दिए। जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत आमा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है जिसमें डेढ़ सौ मीटर मार्ग छूट रहा है जिसको जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को क्रिटिकल मद से बनवाए जाने की निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण कराए जाने के भी निर्देश दिए। चौपाल में अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ‘हर घर नल हर घर जल’ योजना के तहत 428 परिवारों के सापेक्ष 403 कनेक्शन किए गए हैं, इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा पानी कनेक्शन की मांग करने पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को छूटे हुए समस्त परिवारों एवं इच्छुक परिवारों को तत्काल कनेक्शन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आदि द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर गोद भराई की गई। तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत "हर घर नल–हर घर जल” योजना के अंतर्गत जन सामान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की दृष्टिगत बनाए गए पंप हाउस का भी निरीक्षण किया और जिलाधिकारी ने शिरोपरि जलाशय के नीचे फर्श को बनाए जाने के निर्देश दिए। जलापूर्ति को सुबह एवं शाम के साथ-साथ दोपहर में भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पाइप बिछाने हेतु तोड़े गए कोटवा माजरा से मिझौडा संपर्क मार्ग लंबाई लगभग 400 मी को गुणवत्तापूर्ण ढंग से रेस्टोरेशन कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य के दौरान तोड़े गए मार्गों के रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि गांव में कहीं पर भी मार्ग पर जल भराव की समस्या ना आने पाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डीसी मनरेगा आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments