अम्बेडकर नगर
निराला साहित्य जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकास से संबंधित विभागों समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मत्स्य, श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर फीड होने वाले समस्त आंकड़ों को समयबद्ध एवं सटीक रूप में अपडेट किया जाए, जिससे शासन स्तर पर जिले की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की प्रगति में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रूटीन के कार्यों से हटकर जनसहभागिता के साथ विभाग से जुड़े नवाचार की तरफ भी कदम बढ़ाएं। नए लक्ष्यों को ससमय पूरा करने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाएं। मुख्यमंत्री आवास योजना में सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि मासांत तक अपेक्षित कार्य पूरा करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल, डीएफओ डॉ उमेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ अश्विनी कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments