*भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ-साथ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं/पार्कों की हुई साफ सफाई*
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 13 अप्रैल 2025 भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा और नई गति देने एवं भारत के संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल 2025 “भीमराव अंबेडकर जयंती” को धूमधाम से मनाए जाने की दृष्टि का आज जनपद में स्थापित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ-साथ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं/पार्कों की साफ सफाई कराई गई। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार अकबरपुर सहित अन्य कार्मिकों के साथ कलेक्ट्रेट के पास स्थित अंबेडकर प्रतिमा एवं उसके परिसर की स्वयं पहुंचकर साफ-सफाई की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्थित बाबा साहेब जी की समस्त प्रतिमाओं की साफ सफाई कराई जा रही है तथा 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण के साथ उपस्थित होकर बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा विभिन्न कार्यक्रमों को धूम–धाम से आयोजित कर उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जाएगा।
0 Comments