*डीएम ने अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण समिति की बैठक की।*
*"एक ग्रामसभा–एक मियावाकी" के तर्ज पर प्रत्येक ग्राम सभा में एक–एक मियावाकी वन किया जाय विकसित–जिलाधिकारी अविनाश सिंह*
अंबेडकर नगर। 18 अप्रैल 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को शान द्वारा निर्धारित पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु नोडल अधिकारी नामित कर उनका नाम प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विभागवार एक्शन प्लान भी प्रभागीय पदाधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप स्थल का चयन एवं पौधरोपण हेतु गड्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए तथा सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप पौधों की उपलब्धता और रोपित पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विभागों को प्रोत्साहित किया कि यदि उनके पास पर्याप्त स्थान है, तो निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को हेल्दी एवं बड़े पौधों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद अंबेडकर नगर में वनाच्छादित क्षेत्रफल में काफी वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी ने *"एक ग्रामसभा–एक मियावाकी"* के तर्ज पर प्रत्येक ग्राम सभा में एक–एक मियावाकी वन को विकसित करने के उद्देश्य के साथ प्रत्येक ग्राम सभा में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला आद्रभूमि समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्रामों में ग्राम आद्रभूमि समिति का गठन नहीं हुआ है, शीघ्र इसका गठन कर सूची प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में मौजूद कुल 193 वेटलैंडों के डिमार्केशन के अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में नालो में गाद की सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नियत स्थल पर/कूड़ादान में कूड़ा न डालने वाले लोगों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि सहित समितियों के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments