आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षामित्र ने सरकार की नीतियों से क्षुब्ध होकर सौपा इस्तीफा
सहारनपुर । शिक्षामित्र अब्दुल कादिर जो उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर में शिक्षामित्र के पद पर 27 अप्रैल 2004 से कार्यरत थे । शिक्षामित्र अब्दुल कादिर ने पत्र के द्वारा बताया कि शिक्षामित्र पद पर रहते हुए जीवन के बहुमूल्य 21 वर्ष बच्चों और विभाग की सेवा में लगाया। लेकिन अध्यापक के लिए वान्छित सारी योग्यतायें रखने के बावजूद भी सरकार ने शिक्षामित्र की नौकरी को न स्थायी किया न ही सम्मानजनक मानदेय दिया जिससे जीवन यापन सरलता से हो सके। इसलिए इतनी मंहगाई के समय में इतने अल्प मानदेय में जीवन यापन असम्भव है। और जीवन यापन करने के लिए इस सेवा में रहते हुए कोई अन्य कार्य भी नहीं कर सकता इसलिए आर्थिक तंगी के कारण में शिक्षामित्त के पद से अपनी स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रहा हूँ। शिक्षामित्र अब्दुल कादिर जो उच्च प्राथमिक विद्यालय राम पुर सदौली करीम सहारनपुर उत्तर प्रदेश में नियुक्त थे आर्थिक तंगी और सरकार की नीतियों से क्षुब्ध होकर शिक्षामित्र पद से 27अप्रैल2025 को इस्तीफा सौंप दिया ।
0 Comments