Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/छात्राओं के साथ गो-सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/छात्राओं के साथ गो-सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अम्बेडकर नगर। गो-संर्वधन एवं गो-सेवा दिवस के शुभ अवसर पर 19 मार्च 2025 को मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर श्री आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल स्थित ग्राम-बनगांव विकास खण्ड-अकबरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/छात्राओं के साथ गो-सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर समस्त पशु चिकित्सधिकारियों के द्वारा कुल-1580 गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा गोवंश हेतु भूसा, चारा, पशु आहार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई। इस अवसर पर उपस्थित समस्त जन मानस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को गो-संवर्धन एवं गो-सेवा के बारे में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अकबरपुर डा० डी०के० सिंह, डा० एस०के० तिवारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

उक्तानुसार अन्य सभी 37 गोशालाओं में सम्बन्धित नोडल अधिकारियों की देख-रेख में विशेष कैम्प आयोजित किया गया, प्रत्येक बुधवार को सभी गोशालाओं में गो-संवर्धन एवं गो-सेवा दिवस आयोजित किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments