अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना जलालपुर परिसर में की गई पीस कमेटी/शान्ति समिति की बैठक
निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकरनगर। 3 मार्च 2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्याम देव द्वारा आगामी त्यौहार, होली, रमजान माह, ईद आदि को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कोतवाली जलालपुर परिसर में सर्किल जलालपुर अंतर्गत समस्त सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। गोष्ठी में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं । असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी जलालपुर, अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं सर्किल जलालपुर के समस्त थाना क्षेत्र के सर्वसमुदाय के धर्मगुरु, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे ।
0 Comments