Hot Posts

6/recent/ticker-posts

घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल अकबरपुर पहुंचाया


 घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल अकबरपुर पहुंचाया

अम्बेडकर नगर। 23 मार्च 2025 को समय लगभग 10.बजे सुबह यातायात प्रभारी उ0नि0 जय बहादुर यादव को सूचना प्राप्त हुई की थाना अकबरपुर क्षेत्र अन्तर्गत फायर स्टेशन अकबरपुर के पास एक बुलेट और साइकिल के बीच एक्सीडेंट हुआ जिसमें बुलेट चालक राजू दुबे पुत्र दल सिंगार दुबे जो की रॉयल एनफील्ड अकबरपुर के मैनेजर है और साइकिल चालक कन्हैयालाल गुप्ता पुत्र राम कुबेर गुप्ता निवासी मीरानपुर अकबरपुर दोनों लोगों को काफी चोट आई जिस सूचना पर यातायात प्रभारी उ0नि0 जय बहादुर यादव द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायल व्यक्तियों को अपनी सरकारी वाहन जिप्सी से जिला अस्पताल अकबरपुर पहुंचाया गया और उनके परिवारों को सूचना दी गई।

Post a Comment

0 Comments