अम्बेडकर नगर। विकास खंड राम नगर स्थित ग्राम पंचायत रूढ़ी में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर रोजगार सेवक द्वारा फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा योजना के धन का बंदर बांट करते हुए योजना को पलीता लगाने में रोजगार सेवक द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया। जो जाब कार्ड धारक कभी काम करते हुए दिखाई नहीं दिए उनके जाब कार्डों पर 90 दिवस तक फर्जी हाजिरी लगाकर मजदूरी का भुगतान कर मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा करने का काम किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक का चयन मायके के गांव रूढ़ी में हुआ है जबकि वह गांव में उपस्थित न रहकर अपनी ससुराल में रहती हैं तथा अपना काम स्वयं नहीं करती। वहीं रोजगार सेवक के स्थान पर उनके पिता द्वारा काम किया जाता है तथा बिना काम किए मजदूरों के जाब कार्ड पर फर्जी हाजिरी लगाकर मजदूरी के धन को वापस वसूल लिया जाता है। पूर्व में बड़े पैमाने पर रोजगार सेवक द्वारा जाब कार्डों पर फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा योजना के धन का बंदर बांट कर लिया गया साथ ही पूर्व में मास्टर रोल पर फर्जी फोटो भी अपलोड किया गया। हद तो तब हो गई जब 11 दिसंबर 2023 को मृतक हुए शिवप्रकाश के जाब कार्ड पर दिवंगत होने के 6 महीने बाद जाब कार्ड पर फर्जी हाजिरी लगाकर मजदूरी का भुगतान कर दिया गया। वहीं जीवित जाब कार्ड धारको के पीएम आवास की मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। मृतक होने से 6 माह बाद फर्जी हाजिरी लगाने को लेकर ग्राम प्रधान ने बताया कि ब्लॉक स्तर से फर्जी हाजिरी लगाई गई है।रोजगार सेवक द्वारा ग्राम पंचायत रूढ़ी में मनरेगा योजना के अन्तर्गत किये गये फर्जी बाड़े की ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की है।
0 Comments