Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता अभियान चलाकर निरंकारियों ने मनाया अपने सद्गुरु का जन्मदिन

 

स्वच्छता अभियान चलाकर निरंकारियों ने मनाया अपने सद्गुरु का जन्मदिन।

अम्बेडकरनगर जिले के थाना जहाँगीरगंज अन्तर्गत संत निरंकारी मिशन के ब्रांच सुजावलपुर जहांगीरगंज के निरंकारी सेवादारों एवं संतों ने अपने सदगुरु के जन्मदिन के अवसर पर "प्रॉजेक्ट अमृत" नामक अभियान का हिस्सा बनकर स्वच्छ जल और स्वच्छ मन का संदेश देकर संयुक्त रूप से कम्हरिया घाट की साफ सफाई करके अपना संदेश दिया ।बीते 23 फरवरी को "प्रोजेक्ट अमृत" के तहत स्वच्छता अभियान चलाया निरंकारी संत। 

संत निरंकारी मिशन के तीसरे सदगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्म सन् 1954 ई0 को हुआ था , जिसके उपलक्ष्य में विगत तीन वर्षों से निरंकारी मिशन की वर्तमान सदगुरु सुदीक्षा जी के निर्देशानुसार निरंकारी संत विभिन्न स्थलों की साफ सफाई करके स्वच्छ जल तथा स्वच्छ मन के लिए प्रतिबद्ध होते है , इस अवसर पर विश्व भर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इस अवसर पर ब्रांच सुजावलपुर के मुखी संजय कुमार ने बताया कि केवल भारतवर्ष में 1800 से अधिक स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने सद्गुरु की श्रद्धा स्वरूप साफ सफाई करके ब्रह्मज्ञान तथा मानवता का संदेश  दे रहे हैं । सेवादल विभाग के संचालक अच्छेलाल ने बताया कि चाहे बात स्वच्छता की हो , या किसी प्राकृतिक आपदा की हो या देश के सेवा की हो निरंकारी मिशन के सेवादार सदैव विभिन्न रूपों में अपनी सेवाएं समर्पित करने हेतु तत्पर रहते हैं । इस अवसर पर सभी का उत्साहवर्धन करते हुए संत निरंकारी सेवादल विभाग के अयोध्या क्षेत्र के अधिकारी क्षेत्रीय संचालक श्री एस. के. सत्यार्थी, बेलघाट ब्रांच के मुखी चंद्रभान डॉ. विजय यादव, वीरेंद्र शर्मा , सेवादल संचालिका मनीषा, शिक्षिका निर्मला दीदी, सोनू , आलोक, ऋतिक, मौजी, अमन, श्रीचंद, मित्राज़, आदित्य, विवेक, डॉ. एस. पी चक्रवर्ती, शांति , अवधराजी, सुनीता, सिंपल, डॉ. वंदना , डॉ. गीता सहित सैकड़ों सेवादार और निरंकारी संत आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments