सहारनपुर, बाराबंकी व सीतापुर के शिक्षामित्रों ने उत्तराखंड मांडल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित भेजा ज्ञापन
सहारनपुर। 13 जनवरी 2025 को शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोशिएशन उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर जिला अध्यक्ष बबीता के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य शिक्षक नियमावली की तरह उत्तर प्रदेश में भी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को नियमावली बनाकर नियमित करने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन/प्रार्थना पत्र सौंपा। ज्ञापन कार्यक्रम में बहुत से शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
सीतापुर। 13 जनवरी 2025 को शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोशिएशन उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर जिला अध्यक्ष अवधेश राजवंशी व जिला संरक्षक मोहसिन अंसारी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य शिक्षक नियमावली की तरह उत्तर प्रदेश में भी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों के लिए शिक्षक नियमावली बनाकर कर शिक्षा मित्रों को नियमित करने हेतु जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के लिए ज्ञापन /प्रार्थना पत्र सौंपा गया।
बाराबंकी। 13 जनवरी 2025 को शिक्षा मित्र शिक्षक पात्रता एसोशिएशन टीईटी सीटेट एसोशिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रमौल द्विवेदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य शिक्षक नियमावली की तरह उत्तर प्रदेश में भी शिक्षक नियमावली बनाकर शिक्षा मित्रों को नियमित किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को ज्ञापन, प्रार्थना पत्र सौंपा गया। ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित बाराबंकी शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारी व शिक्षामित्र शामिल रहे।
0 Comments