Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अधिकारियों को निरंतर सतर्क रहते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

 

*अधिकारियों को निरंतर सतर्क रहते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश*

निराला साहित्य संवाद,

अंबेडकर नगर। 29 जनवरी 2025 जिलाधिकारी  अविनाश सिंह व  पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार द्वारा महाकुम्भ 2025 प्रयागराज मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम यातायात एवं आवागमन के दृष्टिगत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (दोस्तपुर), सेमरी महरुआ, यादव नगर फैजाबाद रोड सहित जनपद के विभिन्न प्रवेश मार्गों/ प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी/रुट डायवर्जन  में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारियों को निरंतर सतर्क रहते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न तहसीलों में श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन एवं जलपान हेतु बनाए गए विभिन्न अस्थाई रैन बसेरे का भी जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं में वितरित किए जा रहे लंच पैकेट सहित उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओ को आवश्यकतानुसार लेंच पैकेट उपलब्ध कराया जाए। उनके ठहरने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ठंड के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में अलाव, बिस्तर आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ समस्त रैन बसेरा में शौचालय एवं पेयजल की अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और साफ सफाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील भीटी में जे०डी०जे०बी० कॉलेज धनवारी खेमापुर, ग्रामर्षि इंटर कॉलेज सया, कप्तान सिंह मेमोरियल कॉलेज भरौला में लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार तहसील टांडा में केबीसी इंटर कॉलेज, मौर्या मैरिज लॉन पुंथर, आरआर जनता इंटर कॉलेज सेवागंज में लगभग 2000 श्रद्धालुओ के भोजन एवं ठहरने आदि व्यवस्था की गई है। तहसील अकबरपुर में स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी, देव अमर वैदिक साइंस इण्टर कॉलेज गौहन्ना, श्री राम डिग्री कॉलेज वेवाना, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी में लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके उक्त विद्यालयों/स्थलों के अतिरिक्त भी सभी तहसीलों में श्रद्धालुओं के संभावित संख्या में वृद्धि होने की स्थिति में अन्य विद्यालयों में ठहरने आदि की भी तैयारियां की गई हैं। 

         जनपद के विभिन्न मार्गो से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को निरंतर लंच पैकेट आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं पुलिस बल नियमित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करा रहा है। आवश्यकतानुसार मार्गो का रूट परिवर्तन किया गया है प्रमुख चौराहों एवं रूट परिवर्तन वाले स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को रूट डायवर्जन की निरंतर जानकारी प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तथा अन्य उच्च अधिकारी भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments