निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 17 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आज प्रातः कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों/पटलों यथा–जिला पूर्ति कार्यालय, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, एआईजी स्टांप, सूचना विभाग, ई - डिस्ट्रिक्ट कार्यालय,जन सूचना कार्यालय, आपदा प्रबंधन कार्यालय, नजारत, संयुक्त अभियोजन कार्यालय, खनन कार्यालय आदि का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का अवलोकन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को नियमित समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापरख निस्तारण सुनिश्चित करने और अपने पदेन दायित्वों तथा कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय की नियमित साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) डॉ. सदानंद गुप्ता उपस्थित रहे।
0 Comments