Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपदीय पुलिस व यातायात पुलिस अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया वाहन चेकिंग

 

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकरनगर।  21 नवंबर 2024 पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन म यातायात माह- नवम्बर 2024 के 21वाँ दिन जनपदीय पुलिस व यातायात पुलिस अम्बेडकरनगर द्वारा वाहन चेकिंग कर वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने व मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक  जनपद अम्बेडकरनगर डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में आज दिनांक 21.11.2024 को यातायात माह-नवम्बर 2024 के 21वाँ दिन यातायात जागरुकता के क्रम में _*जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस, यातायात पुलिस टीम द्वारा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये व्यक्तियों को जागरूक किया गया,नाबालिग द्वारा वाहन न चलाना,हूटर सायरन तथा वाहन चेकिंग यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। बिना पंजीकृत व बिना न0 प्लेट वाले वाहनों पर वैधानिक कार्यावाही की गई। चार पहिया वाहनों के खिड़की शीशे पर काली फिल्म को हटवाया गया। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान छत्रपति शाहूजी महाराज पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवबाबा अम्बेडकरनगर में कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों को यातायात सूरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया जा रहा है तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी।

Post a Comment

0 Comments