अम्बेडकर नगर।
आलापुर अधिवक्ता संघ के लिए आज हुए मतदान में कुल 167 मतदाताओं के सापेक्ष 165 मतदाताओं ने किया अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे सुनीत कुमार द्विवेदी को मिले 95 मत जबकि उनके प्रतिद्वंदी हृदय राम को 68 मत पाकर करना पड़ा संतोष
सुनीत कुमार द्विवेदी ने हृदय राम को 27 मतों के अंतर से किया पराजित दो मत हुआ निरस्त
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार मिश्रा को मिला 94 मत जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजमणि सिंह यादव को मात्र 71 मत पाकर करना पड़ा संतोष
दिनेश कुमार मिश्रा ने राजमणि सिंह यादव को 23 मतों के अंतर से किया पराजित
महामंत्री पद के लिए नरेंद्र कुमार यादव को मिले 75 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी योगेंद्र प्रसाद यादव को 46 मत एवं पंडित राकेश तिवारी को 34 मत तथा वीरेंद्र कनौजिया को 9 मत पाकर करना पड़ा संतोष
महामंत्री पद के लिए नरेंद्र कुमार यादव ने योगेंद्र प्रसाद यादव को 29 मतों के भारी अंतर से किया पराजित
आलापुर अधिवक्ता संघ के चुनाव में हथिनालाला सहिजना हमजापुर एवं बौराव गांव ने फहराया विजय पताका
हथिनालाला गांव निवासी सुनीत कुमार द्विवेदी अध्यक्ष सहिजना हमजापुर गांव निवासी दिनेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बौराव गांव निवासी नरेंद्र कुमार यादव महामंत्री निर्वाचित होने में हुए कामयाब
अन्य पदों के लिए पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए थे उम्मीदवार
आलापुर अधिवक्ता संघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा सहायक चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं देवदत्त मौर्य ने बताया कि सुनीत कुमार द्विवेदी अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नरेंद्र कुमार यादव महामंत्री निर्वाचित हुए हैं निर्वाचित सभी विजेता प्रत्याशियों को दिया गया जीत का प्रमाण पत्र।
0 Comments