दिवंगत शिक्षक नितिन उपाध्याय को अहेतुक सहयोग करने की अपील
जूनियर शिक्षक संघ रामनगर व शिक्षामित्र शिक्षक संघ ने किया सहयोग की अपील
अम्बेडकर नगर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ रामनगर के ब्लॉक अध्यक्ष राम बेलास यादव महामंत्री सूरज प्रकाश गांधी, कोषाध्यक्ष भीम सेन ने स्वैच्छिक रूप से दिवंगत शिक्षक नितिन उपाध्याय के परिजनों को अहैतुक सहयोग प्रदान करने की अपील किया है। वही शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय नितिन उपाध्याय के आश्रितों को अहैतुक सहयोग प्रदान करने का समर्थन करते हुए जनपद के शिक्षकों, शिक्षामित्रों से स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करने की अपील किया है। दिवंगत शिक्षक नितिन उपाध्याय का विगत 03 सितंबर 2024 को हमारे रामनगर ब्लॉक के होनहार हसमुख और प्रतिभावान शिक्षक साथी नितिन उपाध्याय का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। जो सहायक अध्यापक के पद पर प्राथमिक विद्यालय हथिना लाला विकासखंड रामनगर में नियुक्त थे। जिनके दिवंगत होने से ब्लाक रामनगर के साथ-साथ जनपद के समस्त शिक्षक हतप्रभ है। ऐसे दुख की घड़ी में ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं ईश्वर उनके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
जूनियर बेसिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम बेलास यादव, महामंत्री सूरज प्रकाश गांधी, कोषाध्यक्ष भीम सेन,ब्लाक रामनगर के समस्त शिक्षक संगठन एवं सम्मानित शिक्षकों से आग्रह है कि पूर्व में चली आ रही परंपरा के अनुसार खाता नंबर पर BOB MADARMAU-20570100028394/IFSC CODE -BARB0MADARM अथवा फोन पे नंबर 9628142170 स्वर्गीय नितिन उपाध्याय की पत्नी श्रीमती अंजू को अहेतुक सहायता की राशि अपनी स्वेच्छा से भेजने की अपील किया है। उन्होंने कहा इस अविस्मरणीय सहायता, पुण्य सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामनगर जनपद अंबेडकर नगर आप समस्त शिक्षकों का विशेष आभारी रहेगा । वही शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष/ जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने सभी शिक्षकों शिक्षामित्रों से स्वैच्छिक सहयोग कर पुण्य कार्य में भागीदार बनने की अपील किया है।

0 Comments