Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

अम्बेडकर नगर रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अम्बेडकर नगर में आज दिनांक 30-09-2024 को हिन्दी पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य शास्ता प्रो अरविंद कुमार वर्मा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया ।  काव्य पाठ प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभा सिंह, द्वितीय स्थान मान्या तिवारी एवं तृतीय स्थान कलश द्विवेदी ने प्राप्त किया । डॉ अतुल कुमार कनौजिया, डॉ सतीश कुमार उपाध्याय, सुश्री सीता पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग प्रभारी प्रो सुधा ने किया।



साथ ही बताते चलें कि आज महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में ' समग्र पोषण' विषय के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने सोत्साह प्रतिभाग किया । 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो अरुण कांत गौतम, डॉ रवींद्र कुमार वर्मा, डॉ अनूप पाण्डेय, डॉ महेंद्र यादव, डॉ मनोज गुप्ता, डा सीमा,डॉ नंदन सिंह, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डॉ सुनीता सिंह, संगीता, वालेंतिना प्रिया, चंद्रभान,  डॉ अस्तुति वर्मा, डॉ भानु प्रताप राय उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments