निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। 02 अक्टूबर को महात्मा गॉंधी जी की जयंती पर 03 किमी0 दौड़ प्रतियोगिता
दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर पुरूष एवं महिला वर्ग में 03 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रात 09ः00 बजे से किया जायेगा। उपरोक्त दौड़ बस स्टैण्ड अकबरपुर से प्रारम्भ होकर पटेल तिराहे से होते हुए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, अम्बेडकरनगर पर समाप्त होगी। अतः सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन स्थल बस स्टैण्ड पर उपस्थित होकर प्रातः 09ः00 बजे तक अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रतियोगिता में पंजीकरण निःशुल्क है। यह प्रतियोगिता जिला स्तर की है, इसमंे किसी भी प्रकार का यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
0 Comments