Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कमेटी की बैठक

 


निराला साहित्य संवाद,

अंबेडकर नगर।  26 सितंबर 2024 जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जनपद अंबेडकरनगर में अब तक 14775 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमे से 116 घरों में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने जनपद के लक्ष्य 11000 के सापेक्ष सोलर पावर प्लांट की स्थापना कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे अपेक्षित समय में पीएम सूर्य  मुफ्त बिजली योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जा सके तथा इससे लाभार्थी अपने विद्युत बिल का बचत कर सकें। उन्होंने योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीओ नेडा ने बताया कि सोलर आरटीएस/पावर प्लांट की स्थापना पर केंद्र सरकार एवम् राज्य सरकार द्वारा अनुदान भी उपलब्ध है, साथ ही सोलर आरटीएस से प्राप्त विद्युत मुफ्त है। 

        बैठक में एक्सईएन मीटर, ईओ नगर पालिका अकबरपुर व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवम् संबंधित वेंडर्स उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments