अंबेडकर नगर। 26 सितंबर 2024 ,जिला पोषण समिति (DNC) की बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिसमे कन्वर्जेंस विभाग के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष गत माह बैठक की अनुपालन आख्या और वर्तमान माह की बिंदुवार अद्यतन स्थिति जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने हॉट कुक योजना को शत प्रतिशत केंद्रों पर संचालित करने के लिए नॉन लोकेटेड और नगरीय क्षेत्र में भी केंद्रों पर बच्चो हेतु भोजन बने के दृष्टिगत अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका और डीपीआरओ को ईंधन हेतु सिलेंडर और भोजन बनाने हेतु बर्तन को SOP में निहित व्यवस्था के अनुसार क्रय करते हुए उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। वर्ष 2022 - 2023 के 54 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माणाधीन भवनों को अतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया तथा 2023 - 24 के 41 आंगनबाड़ी भवनों को ग्राम पंचायत कार्यदाई संस्था को कार्य शुरू कराकर प्रगति लाए जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही कटेहरी विधान सभा के 15 नए आंगनबाड़ी भवन पर भी कार्य हेतु निर्देशित किया गया। द्वितीय चरण के 75 आंगनबाड़ी केंद्र को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किए जाने हेतु कायाकल्प के अंतर्गत कार्य को करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया। संभव अभियान के अंतर्गत पोषण ट्रैकर पर माह जून के 1639 चिन्हित सैम बच्चो को ई कवच पर एएनएम / सीएचओ द्वारा उपलब्ध आईडी से प्रबंधन करने ,फॉलो अप करने, 6 प्रकार की दवा सुनिश्चित कराने, पोषण पुनर्वास केंद्र पर सैम बच्चो के संदर्भन और सुधार हेतु विशेष प्रयास के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया। सभी सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओ को जिलाधिकारी द्वारा कार्यकत्री को वजन लेने , लम्बाई और ऊंचाई लेने हेतु प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए ताकि सही कुपोषण की पहचान हो सके, साथ ही सभी वर्कर से अच्छा संवाद स्थापित करने और समुचित जलपान आदि की भी व्यवस्था करने हेतु अवगत कराया गया। महोदय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियमानुसार भर्ती हेतु भी निर्देश दिया गया जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि आरक्षण आदि की गहन समीक्षा के बाद अतिशीघ्र भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की जायेगी। बैठक में सभी कन्वर्जन विभाग के अधिकारी के साथ सीडीपीओ और मुख्य सेविका उपस्थित रहे।
0 Comments