निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकरनगर। जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर पर कार्यकर्ता साथियों की महत्त्व पूर्ण बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक माननीय त्रिभुवन दत्त जी मौजूद रहे।आगामी 09 अक्टूबर 2024 को बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी के पुण्यतिथि तथा 10 अक्टूबर 2024 को समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेताज़ी स्व.मुलायम सिंह यादव जी के पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय रामनगर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक की गईं।बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल इस बावत तैयारी की गईं।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,सपा नेता राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी,संजय शर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,प्रधान अजीत गौतम,मायाराम गौतम,संजय गौतम,रामबूझ गौतम,गुरुदेव गौतम,राममनी यादव,राम अकबाल यादव,राममूरत गौतम,रिंकू पाण्डेय,रामनाथ गौतम,अनिल कुमार,रामप्रवेश गौतम,रोशनलाल गौतम,पप्पू गौतम,रवि गौतम,रामसुंदर यादव,दयाराम गौतम,रामचरन गौतम,रामधारी गौतम,प्रदीप गौतम,रामकेश गौतम,सूर्य प्रकाश गौतम,द्वारिका प्रसाद गौतम,मोहम्मद अशफाक,अन्नू कनौजिया,श्यामसुंदर गौतम आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments