निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकर नगर। 30 सितंबर 2024 जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति एवं जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उद्यमियों एवम् व्यापारियों की समस्याओं को हल किये जाने पर मंथन किया गया है। जिलाधिकारी ने उद्यमिता विकास संस्थान में चलाए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली और उद्यमियों का सहयोग करने की करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में प्राप्त एमओयू प्रस्तावों को स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध के प्रयासों के बारे में जानकारी ली गई। इस अवसर पर निजी औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए सरकार के द्वारा संचालित प्लेज योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क निर्माण और जल निकासी के लिए अनुरोध किया गया। जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग स्थापनार्थ में आ रही भूमि, सड़क एंव पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए निवेशकों को भूमि मुहैया कराने के लिए अब निजी भूमि पर प्लेज स्कीम के तहत औद्योगिक पार्क विकसित किये जा सकते हैं। पहली बार सरकार की ओर निजी औद्योगिक क्षेत्रों के लिए नीति बनायी गयी है। 01 प्रतिशत ब्याज दर पर पार्क के विकास हेतु आवश्यक धनराशि ऋण के रूप में प्रवर्तक को उपलब्ध करायी जायेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा पारम्परिक शिल्पकारों और कारीगरों को स्वरोजगारपरक बनाये जाने के उद्देश्य से 15 अगस्त-2023 को लालकिले के प्राचीर से देश वासियों के लिए एक नई योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी जानकारी प्रदान की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनो का नियमित समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के प्रगति की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने अधिक से अधिक युवाओं को व्यापार एवम् उद्योग स्थापना हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवम् सम्मानित उद्यमी व व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments