*श्रवण धाम महोत्सव 2026 की भव्य तैयारी शुरू, जिलाधिकारी ने की विभागीय तैयारियों की समीक्षा*
*18 से 22 जनवरी तक श्रवण क्षेत्र धाम में गूँजेगी आस्था और संस्कृति की गूंज, होगा भव्य श्रवण धाम महोत्सव*
*श्रवण धाम को जनपद की पहचान बनाने की दिशा में बड़ा कदम, पाँच दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन*
*दीपोत्सव से रामायण कॉन्क्लेव तक, श्रवण धाम महोत्सव 2026 बनेगा श्रद्धा और संस्कृति का संगम*
*श्रवण धाम महोत्सव 2026: जनपद अंबेडकर नगर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाई देने की तैयारी*
अम्बेडकरनगर। 25 दिसंबर 2025 जनपद अंबेडकर नगर के प्रसिद्ध एवं पौराणिक धार्मिक पर्यटन स्थल श्रवण क्षेत्र धाम में आगामी 18 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक भव्य एवं ऐतिहासिक श्रवण धाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्रवण धाम महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि पाँच दिवसीय इस महोत्सव के अंतर्गत भव्य दीपोत्सव, तमसा आरती, रामलीला मंचन, लेजर शो, लाइट एंड साउंड शो, रामायण कॉन्क्लेव के साथ-साथ विभिन्न विभागों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महोत्सव अवधि में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित सूचनात्मक एवं विकासात्मक स्टाल भी लगाए जाएंगे, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त तैयारियों को समयबद्ध, समन्वित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर महोत्सव का आयोजन भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप में संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व में श्रवण धाम का भ्रमण किया जा चुका है तथा उनके द्वारा श्रवण धाम को जनपद अंबेडकर नगर की एक विशिष्ट पहचान के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में भव्य श्रवण धाम महोत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें श्रवण कुमार जी एवं रामायण आधारित विषयों पर केंद्रित विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया जाएगा। श्रवण धाम महोत्सव 2026 जनपद अंबेडकर नगर के धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक गौरव एवं लोक परंपराओं को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार शैवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments