*जनपद अंबेडकरनगर के उज्ज्वला योजना के तहत 1.77 लाख लाभार्थियों को मिला निःशुल्क गैस रिफिल का तोहफा*
*त्योहारों पर सरकार का उपहार — उज्ज्वला लाभार्थियों को वर्ष में दो निःशुल्क गैस रिफिल की सुविधा– एम.एल.सी. हरिओम पांडेय*
*कलेक्ट्रेट सभागार में उज्ज्वला योजना की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण*
निराला साहित्य संवाद,
अंबेडकरनगर माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में दिनांक 15.10.2025 को पूर्वान्ह 11 बजे लोकभवन समाचार लखनऊ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। उक्त कार्यक्रम से क्रम में जनपद में भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 177632 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को वर्ष में 02 गैस रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रथम चरण में दीपावली के अवसर पर माह अक्टूबर 2025 से दिसम्बर 2025 तक एवं द्वितीय चरण में होली पर्व के अवसर जनवरी 2026 से मार्च 2026 के मध्य 01-01 गैस रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाना है। लाभार्थियों को सब्सिडी लाभार्थी के खाते में सीधे अन्तरित की जायेगी। सर्वप्रथम लाभार्थी को अपनी गैस एजेन्सी से गैस सिलेन्डर रिफिल का मूल्य अदा करते हुए रिफिल गैस सिलेण्डर प्राप्त किया जायेगा, तत्पश्चात राज्य सरकार के द्वारा देय सब्सिडी रू0- 559.58 एवं केन्द्र सरकार द्वारा देय सब्सिडी रू०-335.40 लाभार्थी के खाते में सीधे अन्तरित की जायेगी। उक्त अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्री हरिओम पाण्डेय जी, माननीय विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।
इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद श्री हरिओम पांडे ने कहाकि माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जन सामान्य को त्योहार के अवसर पर यह तोहफा दिया है, नारी सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने कहा कि जब नारी सशक्त होगी तो देश एवं समाज भी सशक्त होगा।
मा. विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मा. मुख्यमंत्री और मा. प्रधानमंत्री जी के मंशानुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और अंत्योदय की धारणा को चरितार्थ करने को कहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माननीय जन प्रतिनिधिगणों एवं अन्य आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments