समाजसेवी बरकत अली ने सचिन गुप्ता का ब्लड सीमा यादव को उपलब्ध कराया
अंबेडकरनगर । अमरावती पत्नी फिरतू यादव निवासी सेलूपारा पोस्ट लोकनाथपुर जिला सुल्तानपुर उनकी लड़की सीमा यादव जिनकी तबीयत खराब होने के बाद सतसाईं क्लीनिक में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ब्लड की कमी बताई ब्लड के लिए काफी प्रयास किया रिश्तेदार जान पहचान के लोगों से कहा किसी ने मदद नहीं किया किसी ने समाजसेवी बरकत अली का नंबर दिया और कहा आपकी यह मदद करेंगे समाजसेवी बरकत अली ने अभी हाल ही में सचिन गुप्ता को जिला अस्पताल में ब्लड डोनेट करवाया था सचिन गुप्ता का ब्लड सीमा यादव को उपलब्ध कराकर मदद किया और लोगों से अपील किया आप लोग ब्लड डोनेट करें ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद होती रहे।
0 Comments