Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अग्रणी बैंक कार्यालय अंबेडकरनगर में बैठक का हुआ आयोजन

 

*अग्रणी बैंक कार्यालय अंबेडकरनगर में बैठक का हुआ आयोजन*


निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कमलेश भास्कर की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक कार्यालय अंबेडकरनगर में बैठक का आयोजन किया गया। श्री अजय शर्मा (ए0एम0 डी0आई0सी), श्री मनोज शुक्ला (जिला समन्वयक,अम्बेडकरनगर,इफ़्फ़्को टोक्यो) सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा दिनांक 01.07.2025 से 30.09.2025 के दौरान वित्तीय समावेशन हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान की समीक्षा की गई तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अबतक की प्रगति पर चर्चा एवं लंबित पत्रावलियों की समीक्षा के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों, वित्तीय वर्ष 2025-2026 के कृषि अवसंरना निधि (AIF) योजना अंतर्गत लक्ष्य आवंटन की समीक्षा, ऐग्री जंक्शन योजना के अंतर्गत लंबित पत्रावलियों के निस्तारण किए जाने एवं वित्तीय समावेशन संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें बैंकों को सभी शासकीय योजनाओं के आवेदनों को समयानुसार निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा कृषकों को बीमित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना (पीएमएफएमई) में लंबित आवेदनों के जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। बिना किसी वैध कारण के किसी भी आवेदन को निरस्त ना किया जाए एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।  पब्लिक मीटिंग एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण हेतु बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया गया। राजस्व वसूली हेतु सघन अभियान चलाकर अधिकाधिक वसूली में प्रगति लाये जाने संबंधी निर्देश दिये गये। ऋण जमानुपात में जनपद की स्थिति को और बेहतर बनाये जाने संबंधी चर्चा हुई।

Post a Comment

0 Comments