Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व परिषद हिंदू की बैठक सिटी गार्डन, वी मार्ट के गेस्ट हाउस में हुई समीक्षा

 

विश्व परिषद हिंदू की बैठक सिटी गार्डन, वी मार्ट के गेस्ट हाउस में हुई समीक्षा 

अम्बेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद अंबेडकरनगर की बैठक सिटी गार्डन, वी मार्ट के गेस्ट हाउस में जिला पदाधिकारियो की उपस्थिति में नतीजे आए जिसमें कैथोलिक संगठन के मंत्री विजय प्रताप ने पिछले 6 माह के कार्यक्रम और हिंदू हित में आयोजित किए गए बीयर्स की ली जानकारी और आगामी आने वाले कार्यक्रमों के लिए योजना रचनाएं शामिल कीं!

     उन्होंने कहा कि हम सब एक ऐसे संगठन के जिम्मेदार कार्यकर्ता हैं, जो हमें और अधिक मजबूत बनाना है, इसके लिए समाज के बीच में बने रहने की आवश्यकता है, जो हमारे कार्यक्रमों के माध्यम से संभव है, हमें आने वाले दिनों में अपने सक्रिय समाज के सामने पेश करना है!

  इस बैठक में संयोजक कार्यकरिणी सदस्य विहिप श्याम बाबू, जिला अध्यक्ष प्रदीप पैंडे, जिला मंत्री विकास मौर्य, जिला सह मंत्री संजय पैंडे, जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह, जिला परिषद प्रमुख, जिला कार्यकारणी शोभना गुप्ता, जिला कोष प्रमुख, जिला कार्य प्रमुख हृदयमणि मिश्र, जिला धर्माचार्य प्रमुख दीपक प्रजापति, प्रदीप पांडे जिला कार्यकरणी सदस्य, राजेश मठिका, दीपक पांडे शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments