निराला साहित्य जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
अंबेडकर नगर 07 मई 2025।सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद व जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर से जन सामान्य को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सकीय सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु 35 एम्बुलेंसों ( 108 , 102 एवं ए एल एस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं प्रधानमंत्री की मंशानुसार जन सामान्य को सुगमता से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार मुहैया कराने के दृष्टिगत आज 35 नई एंबुलेंस को जनसामान्य की सेवा हेतु रवाना किया गया इससे स्वास्थ्य सेवाएं सुगम होगी तथा जरूरतमंदों को त्वरित रूप से एंबुलेंस सेवाएं प्राप्त होगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शासन की मंशानुसार जन सामान्य को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जनपद में कुल 52 एम्बुलेंस संचालित है जिसमें से 35 एंबुलेंस जिनके संचालन की समयावधि पूरी हो चुकी थी, के स्थान पर 35 नई एंबुलेंसो रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 Comments