अम्बेडकर नगर 24अप्रैल 2025
निराला साहित्य जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में हुए कड़े मुकाबले में हरियाणा ने एक गोल से यूपी को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया हरियाणा में 25 गोल दागा जबकि तमाम कोशिश के बावजूद यूपी 24 गोल तक ही पहुंच सकी ।इस प्रकार रोमांचक मुकाबले से प्रतियोगिता का समापन हुआ।
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आम तौर पर खिलाड़ी अपनी जीत दर्ज करने के बाद मेडल और प्रमाण पत्र लेकर चले जाते है लेकिन यहां की प्रतियोगिता कुछ खास रही इसमें हरियाणा के विजेता टीम के 18 सदस्यों को 1 लाख 80 हजार रुपया यानी प्रतीक सदस्य को 10 हजार रुपए का चेक,तथा उपविजेता यूपी को टीम के 18 सदस्यों को 1 लाख 26 हजार यानी प्रत्येक सदस्य की 7 हजार रुपए का चेक और तृतीय स्थान पर आने वाले महाराष्ट्र के 18 सदस्यों को 90हजार रुपया यानी प्रत्येक सदस्य को 5 हजार रुपए तथा चतुर्थ स्थान पर आने वाले गुजरात के 18 सदस्यों को भी 90 हजार रुपया यानी प्रत्येक सदस्य को 5 हजार रुपए का चेक प्रदान किया जिसकी कुल धनराशि 5 लाख 80हजार रूपये थी साथ ही विजेता टीम को गोल्ड मेडल उप विजेता टीम को सिल्वर और तृतीय और चतुर्थ को ब्रॉन्ज मेडल के साथ सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया। राष्ट्रीय हैंडबॉल की ऐतिहासि प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगे सभी लोगों का आभार जताया जिसमें उन्होंने कहा निवर्तमान जिलाधिकारी अविनाश की प्रबल इच्छा शक्ति और दृढ़ निश्चय के चलते बिहार से यह प्रतियोगिता यहां लाई गई यूपी हैंडबॉल संघ के महा सचिव डा आनंदेश्वर पांडे द्वारा यह प्रतियोगिता आवंटित की गई साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी द्वारा पूरे प्रतियोगिता की मॉनिटरिंग परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से खिलाड़ियों के अवश्य का प्रबंध और कार्यालय स्थापित कर 24 घंटे देख रख की गई लोक निर्माण विभाग द्वारा साज सज्जा और मैदान का निर्माण नगर पालिकाओं और पंचायत राज विभाग द्वारा साफसफाई और नियमित पानी छिड़काव किया गए और 32 नोडल अफसरों द्वारा खिलाड़ियों का आगमन और प्रस्थान सहित लगातार लगे रहे पुलिस विभाग द्वारा 24 घंटे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी गई शिक्षकों की टीम लगातार लगी रही राजस्व विभाग की टीम सबकी सेवा में लगी रही उपजिलाधिकारी अकबरपुर द्वार बाहर से आए अतिथियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षाधिकारी की टीम ने स्वागत में कोई कर कसर नहीं छोड़ा टॉप टू बॉटम सभी अधिकारी लगे रहे और पब्लिक भी मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसलाफजाई किया जनपद की जनता का जबरदस्त सहयोग मिला पत्रकार बंधुओं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला जिसकी वजह से इतनी बड़ी प्रतियोगिता शानदार तरीके से संपन्न की जा सकी
0 Comments