Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी नीरज मौर्य (अध्यक्ष) नव्या ग्रीन फाउन्डेशन


अम्बेडकर नगर निराला साहित्य संवाददाता 

नव्या ग्रीन फाउंडेशन रामनगर के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य ने आम जनमानस से अपील किया कि मौसम के बदलाव का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। सर्दी,जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही हैं,जिला अस्पताल में हर दिन औसतन 80 से ज्यादा बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं,इनमें से 50 फीसदी बच्चे इन्हीं बीमारियों से प्रभावित मिल रहे हैं,ठंड के कारण केवल सर्दी-जुखाम ही नहीं,बल्कि पेट दर्द और पाचन संबंधी समस्याओं से भी बच्चे परेशान हो रहे हैं। जिसमें नवजात शिशु से लेकर 10 साल तक के बच्चों को अधिकतर समस्या हो रही हैं।जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अविनाश रस्तोगी ने बताया कि ठंड के मौसम में बच्चों में सर्दी,खांसी और बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठंडी हवाओं और मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो रहा है,जिससे वे इन बीमारियों की जद में आ रहे हैं,ठंड का मौसम बच्चों की सेहत के लिए चुनौती बन सकता है,माता-पिता की यह जिम्मेदारी है कि वे बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखें। उन्हें ठंड से सुरक्षित रखने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि वे स्वस्थ आहार लें और साफ-सफाई का ध्यान दें।

बच्चों को पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं ,बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर गर्म खाना दें,जिसमें हरी सब्जियां,सूप और गर्म दूध शामिल हो। बच्चों को ठंडे पानी के संपर्क में आने से बचाएं।यदि बच्चे बाहर खेलते हैं,तो उन्हें गर्म जैकेट,टोपी और मोजे पहनाकर भेजें । बच्चे में सर्दी-जुखाम,बुखार या पेट दर्द के लक्षण दिखाई दें,तो तुरंत बच्चे को पर्याप्त आराम दें और घर के अंदर रखें।डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न दें,लक्षण गंभीर होने पर तुरंत किसी चिकित्सक को दिखाएं।

Post a Comment

0 Comments