Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उपखंड अधिकारी, एस डी ओ मकोइयां द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में की जा रही गड़बड़ी

 

*उपखंड अधिकारी, एस डी ओ मकोइयां द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में की जा रही गड़बड़ी* 

*एस डी ओ द्वारा गलत बिल जमा कराने पर उपभोक्ताओं पर बनाया जाता है दबाव नहीं किया जाता गलत बिल में सुधार*

*विद्युत उपभोक्ता को एकाउंट लेजर दिखाएं जाने से किया जाता है इनकार पीड़ित उपभोक्ताओं की नहीं की जाती सुनवाई*

अम्बेडकर नगर। विद्युत वितरण उपखंड मकोइयां क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता गलत विद्युत बिल आने से परेशान व हैरान हैं। ग्राम  रूढ़ी निवासी राम चन्दर मौर्य जनपद से प्रकाशित एक सम्मानित समाचार पत्र के संस्थापक व विद्युत उपभोक्ता हैं। जिनके घरेलू कनेक्शन के बिल में उपखण्ड अधिकारी एस डी ओ मकोइयां सहित विद्युत कर्मचारियों की मिली भगत से विद्युत बिल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। गलत बिल बिना सुधार किए जमा कराने का दबाव बनाया जाता है उपभोक्ता, संस्थापक राम चन्दर मौर्य द्वारा जब एस डी ओ मकोइयां के कार्यालय में सम्पर्क कर बिल बिबरण से सम्बन्धित लेजर दिखाएं जाने की मांग पर।एस डी ओ मकोइयां द्वारा कहा गया कि मैं एस डी ओ मकोइयां कह रहा हूं लेजर नहीं दिखाऊंगा वहीं बिल जमा करना है । जबकि उपभोक्ता के विद्युत् बिल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और गलत  बिल देकर सुधार नहीं किया गया।  विद्युत उपभोक्ता संस्थापक ने बताया  कि विद्युत् बिल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई ,बिजली बिल सही करने के लिए उपभोक्ता द्वारा अपने एकाउंट का लेजर पूर्व में बिल जमा का विवरण एस डी ओ,उपखंड अधिकारी मकोइयां द्वारा उपभोक्ता को दिखाने से मना किया गया तथा गलत बिल जमा कराने हेतु दबाव बनाया गया। वहीं मीटर रीडर द्वारा वर्षों बाद मीटर की रीडिंग कर गलत बिल निकाल दी गई। बिल एकाउंट में उपभोक्ता का गलत नम्बर फीड किया गया । उपभोक्ता द्वारा विद्युत बिल की गड़बड़ी   सही करवा कर जमा कराने का आश्वासन देने के बाद भी विद्युत कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन काट दिया गया। उपभोक्ता पर गलत बिल जमा कराने हेतु दबाव बनाया गया। गलत बिल पर विद्युत कनेक्शन काट कर परिवार को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर किया गया जिससे बुजुर्ग और बीमार कों परेशान होना पड़ा तथा लाइट कटने के कारण बच्चों की पढ़ाई, शिक्षा बाधित हुई। वहीं क्षेत्र के सभी बकाएदारों का कनेक्शन जेई सहित कर्मचारियों द्वारा नहीं काटा गया।  गांवों के अन्य उपभोक्ताओं के साथ भी विद्युत बिल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। वहीं रूढ़ी के उपभोक्ताओं द्वारा पूर्व में लाइन मैन की उपभोक्ताओं से अभद्रतापूर्ण व्यवहार व अवैध वसूली करने की सामूहिक शिकायत की गई थी जिस पर इस क्षेत्र से लाइन मैन  को हटा दिया गया था। उसी लाइन मैन  को इस क्षेत्र का पुनः लाइन मैन बना दिया गया है। जों पूर्व में शिकायत करने वाले शिक़ायत कर्ताओं से द्वेष भावना रखते है। तथा कनेक्शन काट कर गलत बिल जमा कराने का दबाव बनाया गया। ग्राम रूढ़ी में विद्युत कर्मचारियों अधिकारियों की मिली भगत से विद्युत पोल, खंभे से लाइट का तार गायब कर दिया गया है। अम्बेडकर नगर से प्रकाशित निराला साहित्य समाचार पत्र के संस्थापक राम चन्दर मौर्य सहित अन्य ग्रामवासियों ने मांग किया है कि गलत विद्युत बिल में सुधार कर बिलों में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। उपभोक्ताओ के विद्युत बिल में गड़बड़ी कर गलत बिल देकर परेशान किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को गलत बिल देकर सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार के छवि को धूमिल किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments