Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बचाया गया एक जीवन

 

पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बचाया गया एक जीवन

निराला साहित्य संवाद,
अम्बेडकर नगर। 21 जनवरी 2025 को शाम के समय सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा आत्महत्या से संबंधित वीडियो प्रसारित होने की सूचना प्राप्त हुई। इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार के निर्देशन में एसओजी टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई।एसओजी प्रभारी श्री विनोद यादव के नेतृत्व में टीम ने तुरंत सर्विलांस सेल की सहायता से युवक का पता लगाकर उसे सकुशल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा युवक की काउंसलिंग कर उसकी मानसिक स्थिति को समझा गया और उसे भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की सख्त हिदायत देकर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के लिए परिवारजनों ने धन्यवाद दिया और सराहना व्यक्त करते हुए भूरि -भूरि प्रसंशा की। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से एक अनमोल जीवन को बचाने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस महकमे की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने न केवल एक परिवार को टूटने से बचाया, बल्कि समाज में जागरूकता का संदेश भी दिया।अम्बेडकरनगर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी या तनाव की स्थिति में तत्काल अपने निकटतम पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। हम आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं।

Post a Comment

0 Comments