Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेसिक शिक्षा परिषद अम्बेडकरनगर की दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2024 का हुआ शुभारम्भ


 बेसिक शिक्षा परिषद अम्बेडकरनगर की दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2024 का हुआ शुभारम्भ

निराला साहित्य संवाद ,
अम्बेडकर नगर। 05 दिसम्बर 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय बेवाना, अकबरपुर अम्बेडकरनगर में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों का दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ माननीय श्री धर्मराज निषाद, विधायक कटेहरी, श्री श्याम सुन्दर वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत, द्वारा खेल ध्वजारोहण एवं हरी झण्डी दिखाकर हुआ। उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त अतिथियों का बुके एवं बैज लगाकर स्वागत किया करने के उपरान्त जनपद की उपलब्यिों को प्रस्तुत किया। प्रा०वि० कुर्मीपुर व प्रा०वि० थर्मल प्रोजेक्ट के बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं कम्पोजिट उ०प्रा०वि० अलउपुर ने स्वागत गीत तथा उ०प्रा०वि० जहांगीरगंज ने योगा, कम्पोजिट वि बसोहरी ने शिव ताण्डव, प्रा०वि० पहितीपुर ने एकल नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी के रूप में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक धर्मराज निषाद ने बताया खेल व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक उसके जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है। उन्होंने बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारते हुए प्रदेश व देश स्तर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के संकल्प लिया। जिला व्यायाम शिक्षक मो० हसन, जिला स्काउट मास्टर रवीन्द कुमार तथा समस्त ब्लाक व्यायाम शिक्षक उपस्थित होकर खेल को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय चन्द्र मिश्र ने किया। 100 मीटर उच्च प्राथमिक बालक स्तर दौड़ में प्रथम विनोद बसखारी, द्वितीय सिराज-कटेहरी, तृतीय अभय जहांगीरगंज, बालिका वर्ग में प्रथम प्रज्ञा-भियांव, द्वितीय प्रीती जहांगीरगंज, तृतीय अंजली कटेहरी ने स्थान प्राप्त किया। पीटी में विकासखण्ड जलालपुर ने प्रथम व जहांगीर गंज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जनपद के समस्त शिक्षक संघों के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। अभिलेखन समिति संतोष कुमार, शरद श्रीवास्तव, श्याम जायसवाल, सत्यम भारती, शैलेन्द्र शशि तथा आंकड़ा संगणक के रूप में रवि प्रकाश चौधरी व जय प्रकाश चौधरी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments