Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का हुआ आवंटन

 

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकरनगर ।  30 अक्टूबर 2024 माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज सामान्य प्रेक्षक श्री वी०पी० गौतम एवं व्यय प्रेक्षक श्री किरन टी०ए० की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन–2024 हेतु प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। 

     इस प्रकार माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अमित वर्मा को हाथी, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को कमल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शोभावती वर्मा को साइकिल, पीस पार्टी प्रत्याशी मो० असद को कांच का गिलास, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी नीलम सिंह को बाल और हँसिया, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के प्रत्याशी राजेश कुमार को केतली, भागीदारी पार्टी (पी०) के प्रत्याशी रामनरेश को छड़ी, मूलनिवासी समाज पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न को हॉकी और बॉल, निर्दलीय प्रत्याशी अयोध्या को लिफाफा, निर्दलीय प्रत्याशी ओमवीर वर्मा को चारपाई तथा निर्दलीय प्रत्याशी गोविंद कुमार को कड़ाही चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

        इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक द्वारा उपस्थित समस्त प्रत्याशियों/प्रत्याशियों के एजेंट को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ही चुनाव–प्रचार सहित निर्वाचन की समस्त गतिविधियों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रचार प्रसार से संबंधित किसी भी गतिविधि को बिना परमिशन के ना किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को परमिशन प्राप्त करने की सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है इसी के साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर से ऑफलाइन आवेदन करके भी परमिशन प्राप्त की जा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाए और यदि किसी के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो कोई भी नागरिक इसकी शिकायत सी विजिल ऐप (प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं) ऑनलाइन कर सकता है जिसमें वह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने की ऑडियो, वीडियो एवं फोटो भी अपलोड कर सकता है। सी विजिल ऐप पर प्राप्त शिकायत का 100 मिनट के भीतर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाएगा। सी विजिल ऐप पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय होती है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को स्वयं भी सी विजिल ऐप को अपने-अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने तथा गांव में अपने कार्यकर्ताओं को भी सिविल ऐप की जानकारी प्रदान करने को कहा। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा प्रेक्षक से भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सामान्य प्रेरक श्री वीपी गौतम (आईएएस बैच 2014) मोबाइल नंबर 9129888638 पर अथवा रोजाना अपराह्न 5:00 बजे से 6:00 बजे के बीच में सरयू अतिथि गृह में मिलकर निर्वाचन से संबंधित शिकायत/ सुझाव दे सकता है।

      इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक श्री किरन टी०ए० (मोबाइल नंबर 7752827100) द्वारा सभी प्रत्याशियों को व्यय लेखा रजिस्टर को भरने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 

       इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन कटेहरी हेतु मतदान 13 नवंबर 2024 को पूर्वाहन 7:00 बजे से लेकर अपराह्न 5:00 बजे तक होगा। जिसके लिए 12 नवंबर को राजकीय हवाई पट्टी से पोलिंग पार्टियां रवाना होगी तथा मतदान के उपरांत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पोलिंग पार्टियों की वापसी होगी। जहां पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ईवीएम मशीनों को रखा जाएगा। तथा 23 नवंबर 2024 को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ही मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने एवं आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 8 प्रकार की टीमें यथा वीडियो निगरानी टीमें, फ्लाइंग स्क्वायड टीमें, स्टैटिक सर्विलांस टीमें, वीडियो अवलोकन टीमें, एमसीएमसी लेखा टीमें, नोडल व्यय अनुवीक्षण समिति, लिकर मॉनिटरिंग टीम निरन्तर क्रियाशील हैं। सभी मतदेय केंद्रों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा। क्रिटिकल एवं वुलनरेबल बूथों पर नियमानुसार विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।


रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अवगत कराया गया कि 277 कटेहरी विधानसभा उपनिर्वाचन में अभ्यर्थियों के नाम वापसी के अंतिम दिवस आज दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती कृष्णावती द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लिया गया। इस प्रकार 11 प्रत्याशियों को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।

Post a Comment

0 Comments