अंबेडकर नगर। 3 अक्टूबर 2024,जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल जयराम वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज, नाऊसांडा, थाना इब्राहिमपुर तथा प्राथमिक विद्यालय पूरा बक्सराय विकासखंड टांडा में समय से उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी निभाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई एंटी लारवा छिड़काव,पीने हेतु स्वच्छ पानी आदि की व्यवस्था गंभीरता से सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।कार्यक्रम स्थल के संपूर्ण परिसर एवं आसपास के संपर्क मार्गों पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।प्राथमिक विद्यालय पूरा बक्सराय विकासखंड टांडा में आयोजित चौपाल में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागो से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की लगाई जा रही स्टालों के कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता,उप जिलाधिकारी तथा अन्य आधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
0 Comments